शिमला : जिला शिमला स्कूल स्पोर्टस एसोसिएशन की विशेष बैठक जिला शिमला डिप्टी डायरेक्टर हायर एवं एलीमेंट्री एजुकेशन अशोक सभी का अध्यक्षता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या ठियोग में हुई । जिसमे 19 -BLOCK से आये Game और Block IT SHIT Game incharge 3 Block condinator ने भाग लिया। शिमला जिला के ए०डी० पी०ओ सुभाष सोनी ने एसोसिलन द्वारा जिला शिमला में वर्ष 2017 में प्रयोजित खेल गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
तत्पश्चात जिला शिमला के मण्डलों में आयोजित की जानी वाली लड़की और लडकियो – की अंडर -14 एवं अडर 19 प्रतियोगिताओं पर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि अंडर 14 लड़कियों को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर और लडको की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिक्कर में आयोजित होगी
जिला शिमला के मीडिया प्रभारी मुनीष कुमार ने बताया कि हर ब्लाक में होने वाली प्रतियोगिताए जून और जुलाई मे शुरू होंगी। इस बैठक में जिला शिमला के प्रधानाचार्य, मुख्य ध्यापक और सुशील वसोली गेम, प्रधान ललित मोहन धकंत, और खण्डों से आए Game incharge मुख्य रूप उपस्थित रहे।