शिमला : जे जे एक्ट 2015, पोक्सो एक्ट 2012 और मादक द्रव्यों के सेवन पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला में लड़कों और लड़कियों के लिए जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस शिविर में अनाथ, अर्ध अनाथ , परित्याग किए बच्चे , भागे हुए बच्चे , आत्मसमर्पण करने वाले बच्चे, तस्करी और भीख मांगने वाले बच्चे, नशीली वस्तुओं की लत से ग्रस्त , पोक्सो की जानकारी तथा अच्छा और बुरा स्पर्श पर प्रकाश डाला गया । संसाधन व्यक्ति के रूप में रमा कंवर जिला बाल संरक्षण अधिकारी शिमला, डॉ.प्रविन भाटिया सी एम ओ आईजीएमसी, एल पी ओ बंदना देवी और डॉक्टर सारना ने शिरकत की । सभागार की शोभा रहे प्रिंसिपल मीरा शर्मा, स्कूल के स्टाफ सदस्य और सी.डब्ल्यू.सी. चेयरपर्सन अमिता भारद्वाज एवं अर्धविकसित पुष्पकलियों के रुप में बालक तथा बालिकाऐं । सभी उपस्थित सदस्यों ने बड़े रुझान व धैर्य से सभी विषयों को सुना और वर्तमान संवेदनशील मुद्दों के बारे में एक दूसरे के साथ विचार सांझा किये। जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती रमा कंवर ने कीमती समय प्रदान करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। प्राचार्या मीरा शर्मा ने शिविर आयोजक का धन्यवाद किया। सुन्दर मंच संचालन रेणु रतन ने किया।
लोक निर्माण मंत्री ने सुन्नी में आयोजित महिला सम्मेलन में की मुख्यातिथि के रूप में शिरकत, जानिए क्षेत्र के लिए क्या क्या दी सौगात
*** कहा….सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाऐं चलाने के साथ-साथ उनकी की हर क्षेत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने...
Read more