शिमला : हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला विधानसभा गेट के बाहर ख़ालिस्तान के झंडे लगाने वाले दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसकी सूचना मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर दी। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि धर्मशाला में खालिस्तानी झंडे लगाने और दीवार पर स्लोगन लिखने वाले दूसरे आरोपी को भी पंजाब से गिरफ्तार कर लिया गया है। देश को बांटने वाली ताकतों के खिलाफ हर हिमाचली एकजुट है।

जानकारी है कि हिमाचल पुलिस की टीम ने धर्मशाला विधानसभा भवन के बाहर खालिस्तानी झंडे लगाने और दीवारों पर गुरमुखी में खालिस्तान लिखने के मामले में दूसरे आरोपी को भी पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है। पहले आरोपी को कुछ दिन पहले ही मोरिंडा शुगर मिल रोड से हिरासत में लिया है।उस समय पुलिस ने मौके पर वह स्कूटी भी बरामद की है, जिस पर सवार होकर आरोपी हिमाचल में धर्मशाला विधानसभा तक पहुंचे थे। कुछ दिन पहले हिमाचल पुलिस की एसआइटी की टीम ने इसी मामले में श्री चमकौर साहिब के गांव रुड़की हीरां में भी छापेमारी की थी। जिस परमजीत सिंह उर्फ पम्मा को पुलिस पकड़ने गई थी वो पहले ही रफूचक्कर हो चुका था।
याद रहे धर्मशाला विधानसभा गेट के बाहर 7 मई की आधी रात को खालिस्तान के झंडे लगाए गए थे।
मामला सामने आने के बाद हिमाचल प्रदेश और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में पंजाब के मोरिंडा से एक व्यक्ति को पकड़ा था, जो हिमाचल विधानसभा के बाहर खालिस्तान का झंडा लगाने की घटना में शामिल था। पूछताछ में इसने 13 अप्रैल को हमारे कार्यालय के बाहर खालिस्तान के झंडे लगाने की बात को स्वीकार की।
सामने आया है कि मामले में दोनों आरोपी धर्मशाला के नजदीक एक होम स्टे में रात को रुके थे। इसके बाद दोनों ही होम स्टे से स्कूटर पर विधानसभा भवन तक गए और रात को झंडे और वॉल राइटिंग कर उन्होंने वीडियो बनाया। कॉल डाटा रिकार्ड के आधार पर पुलिस ने मोरिंडा में छापामारी की और आरोपी को पकड़ा गया है।