मंडी: राजनीति के चाणक्य, संचार क्रांति के मसीहा एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम का 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। दिल्ली स्थित एम्स में पंडित सुखराम ने अंतिम सांस ली। बीती 4 मई को मनाली में पंडित सुखराम को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। जिसके बाद उन्हें जोनल अस्पताल मंडी में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था। 7 मई सुबह 9:30 बजे पंडित सुखराम को बेहतर इलाज के लिए राज्य सरकार के हेलीकॉप्टर के माध्यम से दिल्ली ले जाया गया था. जहां एम्स में पंडित सुखराम भर्ती थे। काफी लंबे समय तक उन्होंने देश-प्रदेश की राजनीति में अपना सक्रिय योगदान दिया है।