शिमला : कोटी कॉलेज के भवन के निर्माण में देरी से खफा किसान सभा ने सोमवार को कोटी चौक पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में किसानसभा के राज्याध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह तंवर ने ऐलान किया कि अगर दो हफ्ते के अंदर कॉलेज भवन के निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो किसानसभा निदेशक शिक्षा के कार्यालय पर धरना देगी। डॉ. तंवर ने कहा कि कोटी कॉलेज के साथ घोषित हुए अन्य कॉलेजों के भवन तैयार हो चुके हैं जबकि कोटी कॉलेज भवन अभी नींव से ऊपर नहीं उठ पाया है। उन्होंने इसके लिए शिक्षा विभाग के साथ– साथ विधायक और सरकार को भी दोषी ठहराया। डॉ. तंवर का कहना है कि ऐसा लगता है कि सत्ताधारी कसुंपटी क्षेत्र के भविष्य को उच्च शिक्षा से वंचित रखना चाहते हैं। वहीं कोटी पंचायत के पूर्व प्रधान बलदेव पुरी ने कहा कि जन सरोकार के मुद्दे पर सभी को राजनीति से ऊपर उठकर सभी को साथ आना चाहिए। पुरी ने कॉलेज भवन का मुद्दा उठाने के लिए किसान सभा का आभार जताया। प्रदर्शन को 88 वर्षीय पीरन पंचायत के पूर्व प्रधान बालकराम निर्मोही, सेवानिवृत प्रधानाचार्य उमाशंकर शर्मा, सेहाजराम वर्मा ने भी संबोधित किया।
प्रदर्शन में किसानसभा के राज्याध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह तंवर, जिलाध्यक्ष सत्यवान पुंडीर, कसुंपटी इकाई के सचिव जयशिव ठाकुर सहित जनवादी महिला समिति की राज्याध्यक्ष डॉ. रीना सिंह, कसुंपटी इकाई की सचिव सीमा चौहान, नौजवान सभा के राज्य कोषाध्यक्ष कपिल शर्मा सहित पूर्व जिला परिषद् सदस्या अनीता, पीरन पंचायत के पूर्व प्रधान 88 वर्षीय बालक राम निर्मोही, बलोग के पूर्व प्रधान ज्ञान कश्यप, कोटी के पूर्व प्रधान बलदेव पुरी, विभिन्न पंचायतों के वार्ड सदस्य शामिल हुए। प्रदर्शन में शिक्षाविद और सेवानिवृत प्रधानाचार्य उमाशंकर शर्मा, पूर्व अध्यापक सहज राम वर्मा, ज्ञान ठाकुर, कृष्णानंद, गुलाब नेगी, सुंदर सिंह, शिवराम, भूप सिंह, नीता राम, गीता राम, रामकृष्ण वर्मा, देशराज, नेकराम, जोगिंदर, अमर सिंह, बालकृष्ण शांडिल, रामानन्द शर्मा, निर्मला, इंद्रा, पुष्पा, विनिता, राधा, आशा सहित अन्य लोगों ने भाग लिया।
इस मौके पर समर्थन में रखी गई हस्ताक्षर शीट पर भी लोगों ने हस्ताक्षर किए।
जयशिव ठाकुर
सचिव
हिमाचल किसान सभा, कसुंपटी इकाई