शिमला : प्रदेश कांग्रेस पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले को लेकर 9 मई सोमवार को प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन आयोजित करेगी।
कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने सभी कांग्रेस नेताओं, पददाधिकारियों को इस धांधली के खिलाफ व सरकार की विफ़ललताओं व नाकामियों के विरोध में 9 मई को सभी जिला मुख्यालयों व सभी ब्लॉक मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन करने को कहा है।
प्रदेश कांग्रेस महामंत्री सगंठन रजनीश किमटा ने सभी जिला अध्यक्षों व ब्लॉक अध्यक्षों अग्रणी सगंठनों के पददाधिकारियों,विभागों के पददाधिकारियों को इस धरना प्रदर्शन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है।
सफल हो रहा सरकार का प्रयास, बच्चें पहुंच रहे माता-पिता के पास….. जानिए बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया….
एक चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट को भावी माता पिता को दत्तक ग्रहण करवाया अभी तक 21 बच्चों को दत्तक ग्रहण...
Read more