तेज रफ्तार ट्रक ने मारी थी बाइक को टक्कर
रामपुर : हिमाचल प्रदेश में जिला शिमला के रामपुर में एक सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रामपुर में सफेद ढांक के समीप आज तड़के करीब 1 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार 3 युवकों की मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में बताया कि सफेद ढांक के पास अपनी कार से रामपुर जा रहे थे, तभी एक टिपर नंबर एचपी 95-8200 ने मोटरसाइकिल नंबर एचपी06 ए-7848 को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। मोटरसाइकिल सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।यह दुर्घटना एचपी 95-8200 टिपर चालक की तेज और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुई।। मरने वालों में राहुल सैनी, निवासी ग्राम कोटला उप तहसील सराहन जिला शिमला, अनित कुमार निवासी गांव रूपी तहसील निचार जिला किन्नौर तथा विनोद कुमार निवासी गांव चौरा तहसील निचार जिला किन्नौर शामिल हैं। शवों का पोस्टमॉर्टम कर उनके परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों का पता लगा रही है।