शिमला : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में जल्द ही हिमाचल कैबिनेट बैठक का आयोजन होने जा रहा है। यह बैठक 27 अप्रैल की सुबह 10:30 बजे राज्य सचिवालय शिमला में होगी। इस बैठक में निशुल्क बिजली सहित बजट भाषण में की गई घोषणाओं और कई अहम फैसलों को मंजूरी मिल सकती है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा 15 अप्रैल को जुलाई से सभी घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति माह 125 यूनिट तक की फ्री बिजली देने की घोषणा की गई थी। इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा सरकारी बसों में महिलाओं के किराए में 50 फ़ीसदी की छूट देने की भी घोषणा की गई थी। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी बड़ी सौगात देते हुए पानी के बिलों को माफ कर दिया था।