धर्मशाला : जिला कांगड़ा के भवारना के तहत आने वाली ग्राम पंचायत साम्ला में एक 13 वर्षीय किशोर द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक किशोर की पहचान मुनीश पुत्र संतोष कुमार के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार पिता संतोष कुमार ने पुलिस को बताया कि वह यहां किराए के मकान में रहते हैं। वह और उसकी पत्नी सुबह काम पर निकले थे और बेटा घर में अकेला था। जब वह शाम को घर आए तो देखा कि मुनीश फंदे पर लटका हुआ था। इसके बाद उन्होंने उसे फंदे से नीचे उतारा लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। परिवार ने बेटे की मौत को लेकर हत्या की आशंका जताई है।
उन्होंने कहा कि उनका बेटा बिल्कुल स्वस्थ था और फंदा लगाने के बारे में वह सोच भी नहीं सकता है। उन्होंने पुलिस से इस मामले की पूरी जांच करने और बेटे को इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है। उधर, एसएचओ भवारना संजीव गौतम ने बताया कि किशोर के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। आज पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाएगी जिसके बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।