शिमला : शिमला पुलिस ने दो भगोड़े अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसके तहत :
1) पीओ सेल ने कुल्लू निवासी एक घोषित अपराधी लाल चंद पुत्र केवल राम पाटलीकुल, कुल्लू से गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ पीएस ईस्ट शिमला में आईपीसी की धारा 341,143, 147, 149, 188 के तहत मामला दर्ज है।
2) इसी तरह पीएस चिटगांव टीम ने संधासू से उत्तराखंड निवासी एक घोषित अपराधी राज भंडारी पुत्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ पीएस चिरगांव में आईपीसी की धारा 279, 337, 338 और एमवी एक्टकी धारा 192 के तहत एफआईआर संख्या 100/17 है।
उनके खिलाफ क्रमशः पीएस ईस्ट शिमला और पीएस चिरगांव में 04.04.2022 को आईपीसी की धारा 174ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।