शिमला : आम आदमी पार्टी की दिन प्रति दिन प्रदेश में हो रही प्रसिद्धि से भाजपा और कांग्रेस को हार का भय सताने लगा है इस बात का दोतक उनके नेताओं द्वारा हर पल आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता को नकारना व आम आदमी पार्टी की चर्चा स्वयं करना है।पार्टी प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा कि दोनों दल दलगत राजनीति करते आए है और प्रदेश की जनता इनसे दुखी है इसलिए आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले रही है और दोनों दलों के नेता इस बात को पचा नही पा रहे पर चर्चा हरोज करते है कि आम आदमी पार्टी का प्रदेश मे कोई वजूद नही अगर वजूद नही है तो क्यों इन्हें हर जगह ये सफाई देनी पड़ रही है और क्यों पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता को नकारना पड़ रहा है ये सिर्फ और सिर्फ हार का डर है जो इन नेताओं को सताने लगा है।प्रदेश की जनता सरकार के कारनामों से भली भांति अवगत हो गयी है और महँगाई की मार ने वैसे ही उनकी कमर तोड़ रखी है जिसके चलते अब आम जन मानस परेशान है व आम आदमी पार्टी की तरफ आस लगाकर बैठा है कि एक मौका आम आदमी पार्टी को जरूर देना चाहिए जिसके चलते हर दिन प्रदेश के लोग पार्टी का दामन थाम रहे है।आम आदमी पार्टी ने इन नेताओं का दिन का चैन और रातों की नींद छीन ली है जिसके चलते वे हरोज आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता को नकारने मे लगे है।2022 मे आम आदमी पार्टी प्रदेश मे सरकार बनाएगी और प्रदेश की जनता जो राहत प्रदान करेगी।