शिमला : हिमाचल प्रदेश में जिला शिमला के रोहड़ू में पुलिस ने शराब की 50 अवैध पेटियों जे साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार कांडा रोहड़ू के पास गश्त के दौरान। शिमला पुलिस ने महिंद्रा पिकअप से शराब की 50 पेटी (ओसी ब्लू की 15 पेटी, ओसी अंग्रेजी की 12 पेटी, देसी क्वार्टर की 16 पेटी और देसी सांत्रा की 7 पेटी) शराब बरामद की है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसके खिलाफ एचपी उत्पाद अधिनियम की धारा 39(ए) के तहत पीएस रोहड़ू में मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच की जा रही है।