शिमला : कोरोना के बाद अब पानी की राशनिंग के चलते होटल वावसायियों को आने वाले समर सीजन पर इसका असर पड़ने का डर सताने लगा है। होटल व्यवसाय पहले ही दो वर्षों से कोरोना के चलते मार झेलता आ रहा है। शिमला जल निगम कहीं तो 24 घंटे पानी देने के सपने दिखा रहा था परंतु धरातल पर जल निगम रोजाना नियमित पानी की सप्लाई देने मे भी विफल हो गया है। पानी की सप्लाई तीन या चार दिन बाद दी जा रही है। अभी तो टूरिस्ट सीजन शुरू भी नहीं हुआ है होटलों में 30 से 40 फीसदी ऑक्यूपेंसी चल रही है अभी से होटलों को टैंकरों से पानी लेना पड़ रहा है।शिमला जल प्रबंधन निगम पानी की सप्लाई को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा है। सरकार ने अलग से जल प्रबंधन निगम इसीलिए बनाया था ताकि शिमला शहर को सचारू रूप से पानी की सप्लाई हो सके परंतु वही पुराने बहाने लगा कर की पंप काम नही कर रहे,बिजली की सप्लाई नहीं मिल रही ,प्रेशर की समस्या आ रही है इसी तरह पानी की सप्लाई करने में असफल होता नजर आ रहा है। लोगों के मन में यह धारणा गलत है की होटल वालों को अलग से कोई वाटर सप्लाई दी जाती है होटलों को भी पानी तब आता है जब शहर के इलाकों में पानी की सप्लाई खुलती है।इससे विपरीत सच्याई ये है की शिमला के होटल वावसायिओं से समूचे प्रदेश के शहरों से छः सौ से सात सौ गुना गुना पानी का रेट वसूला जाता है उसके बावजूद भी शिमला जल प्रबंधन निगम पानी की रेगुलर सप्लाई देने में विफल हो रहा है। 2019 की शिमला की जल की किल्लत से भी जल निगम ने कोई सीख नही ली है।2019 में भी शिमला का होटल व्यवसाय पानी की किल्लत के चलते बहुत बुरी तरह से प्रभावित हुआ था।
चार वर्ष बीतने के बाद भी पानी की सथिति जीयूं की तियूं ही है।दो वर्ष तक क्रोना महामारी के चलते पानी की खपत कम होने के कारण जल निगम पानी की सथिति में सुधार की बातें कर रहा था। परंतु शिमला जल निगम की मजूदा पानी की सथिति ने पोल खोल दी है। निगम द्वारा न तो पंपों को बदलने तथा स्टैंड बाय पंपों का इंतजाम किया गया और न ही बिजली सप्लाई फेल होने की सथिति में जनरेटर द्वारा बिजली की आपूर्ति करने के लिये कोई कदम नहीं उठाया गया।हाल ही में शहरी विकास मंत्री ने तुरंत पम्प तथा जनरेटर खरीदने के आदेश भी जल निगम को दिए थे ताकि शिमला की जल वायवस्ता को सचरु बनाया जा सके।जल निगम को सुचारू करने के लिए तुरंत कदम उठाने चाहिए ताकि अप्रैल मध्य से शुरू होने वाले समर सीजन में शिमला के शहरवासियो तथा पर्यटकों को पानी की किल्लत न हो।होटल व्यवसायियों के लिए आने वाला समर सीजन बहुत अहम है क्योंकि पर्यटन व्यवसायियों को इसी सीजन से कुछ न कुछ आर्थिक तंगी से उभरने की आस है।
हिमाचल में 3 नई नगर निगम गठित, देखिए हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के अहम निर्णय
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय शिमला : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल...
Read more