शिमला : हिमाचल प्रदेश में जिला शिमला के कोटखाई की रामनगर पंचायत के अंतर्गत फनेल गांव से चोरी हुए देवदार के स्लीपर मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। इतना ही नहीं पुलिस ने मौके से देवदार के 80 स्लीपर भी बरामद किए हैं। बता दें कि गंगा राम निवासी गांव फनेल के निर्माणाधीन मकान से 23 मार्च की रात को 8 लाख रूपए की कीमत वाले 80 स्लीपर गायब हो गए थे।
जिसके बाद 26 मार्च को उसने कोटखाई पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। मामले में पुलिस ने कार्यवाही अमल में लाते हुए कुल्लू के गांव बायल में दबिश दी। यहां से पुलिस ने 80 स्लीपर बरामद किये साथ ही दो लोगों मीर हमजा निवासी निरथ और गुलाम शब्बीर निवासी वजीर बावड़ी रामपुर को गिरफ्तार किया।
इसके साथ ही चोरी में इस्तेमाल दो वाहनों को भी कब्जे में लिया है। कोटखाई थाना प्रभारी मदनलाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों को 30 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।