मंडी : जैसे ही पांच राज्यों के नतीजे आये वैसे ही भाजपा ने अपना असली चेहरा दिखाना शुरू कर दिया ये आरोप भाजपा सरकार पर राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन कांग्रेस पार्टी के जिला प्रवक्ता एन. के. पन्डित ने लगाये ! उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से पेट्रोल डीज़ल के दाम रोज बढ़ रहे हैं तथा घरेलू रसोई गैस सिलिंडर में भी 50 रूपये का इजाफा हो चुका है ऐसे में बढ़ती महंगाई का तड़का लगाकर भाजपा अपनी जीत का कौन सा गिफ्ट प्रदेश और देश कि जनता को दे रही है !
राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन के जिला मण्डी के प्रवक्ता एन. के. पन्डित ने कहा कि उनका संगठन बहुत तेजी से कार्य कर रहा है प्रदेश संयोजक दीपक राठौर समेत पूरी टीम निष्पक्ष तरीके से कांग्रेस पार्टी कि जीत को सुनिश्चित करने के लिए दिन रात कांग्रेस पार्टी की नीतियों को घर घर पहुंचाकर जी तोड़ मेहनत कर रही है ! उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई से जनता परेशान है और भाजपा सरकार जश्न मनाने में लगी हुई है ! पन्डित ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बिजली पानी सीमेंट राशन सब कुछ महँगा और प्रदेश के मुखिया श्री जय राम ठाकुर समेत उनके बजीर जीत का जश्न मनाकर प्रदेश कि जनता के बीच हंसी के पात्र बने हुए है ! उन्होंने कहा कि भाजपा को 8 सीट और कांग्रेस पार्टी को 60 सीट मिलेगी और कांग्रेस पार्टी दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी तथा हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी का कोई बजूद नहीं है अब तो आप पार्टी कि सरकार दिल्ली से भी जाने वाली है ! एन के पन्डित ने कहा कि हिमाचल में आम आदमी पार्टी चंद नकारे हुए लोगों कि टोली है अभी तक इनका संगठन भी हिमाचल प्रदेश में नहीं है उन्होंने आप पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि आप पार्टी का तो वो हाल है कि अभी प्लाट खरीदा नहीं और मकान बनाने का सपना देख रहे हैं उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का मुकाबला सिर्फ भाजपा से हैं आम आदमी पार्टी 100 -150 वोट लेकर जीरो पर आउट होगी क्योंकि अब दिल्ली में भी आप पार्टी कि शराब पॉलिसी से लोग परेशान हैं क्योंकि दिल्ली के हर मोड़ पर शराब कि दुकान हैं और पंजाब को नशा मुक्त बनाने का सपना दिखाकर गुमराह कर रहे हैं
एन. के. पन्डित
जिला प्रवक्ता राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश !