बीआरओ तीव्र गति से मार्ग खोलने में जुटे
शिमला : मनाली लेह मार्ग को खोलने का कार्य तीव्र गति से चला हुआ है। जिला प्रशासन लाहुल स्पिति ने आम जनता और पर्यटकों से अपील की है कि अभी मनाली लेह मार्ग यातायात के लिए बहाल नहीं हुआ है । तब तक कोई भी इस मार्ग पर जाने का प्रयास न करें। जिलाधीश नीरज कुमार ने बताया कि बीआरओ के आला अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बीआरओ तीव्र गति से मार्ग खोलने में लगा हुआ है। लेकिन अभी तक मार्ग बहाल नहीं हो पाया है। सरचू, बारालाचा में अभी कार्य चला है। जब भी मनाली लेह मार्ग खुल जाएगा तो मैं और एसपी इस मार्ग का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद ही आम जनता और वाहनों को जाने की अनुमति प्रदान की जाएगी। सभी पर्यटकों से आग्रह है कि फिलहाल उक्त मार्ग पर सफर न करें। वहीं टैक्सी चालकों से अभी आग्रह किया है कि पर्यटकों को इस मार्ग पर न जाने दें।
जारीकर्ता
सहायक लोक संपर्क कार्यालय काजा