शिमला : : हिमाचल में जिला सोलन के साधुपुल में एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसारकंडाघाट से चायल की ओर जा रही निजी बस अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई, जिसमें एक की मौके पर तथा दो की अस्पताल में मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस में 7 लोग सवार थे। राहत और बचाव कार्य जारी है।
https://youtube.com/shorts/zHIUxPSppP8?feature=share
जानकारी के अनुसार सोलन जिला के साधुपुल में आज सुबह करीब 10 बजे एक दुखद घटना सामने आई है जब एक निजी बस (HP64A-4221) अनियांत्रिति होकर खाई में जा गिरी। एसडीएम सोलन के अनुसार हादसे के वक़्त बस में कुल 7 लोग सवार थे जिनमें से 1 की मौके पर मौत हुई है व अन्य घायलों को उपचार के लिए अस्प्ताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस व स्थानीय प्रशासन मौके पर मौजूद है। स्थानीय लोगों के अनुसार ये हादसा तंग सड़क के कारण पेश आया है।बस सोलन से कंडाघाट होते हुए साधुपुल के लिए जाती है। लोगों की मदद से घायलों को सोलन अस्पताल पहुचाया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है। वहीं स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि एंबुलेस हादसे के बाद देरी से पहुची है और नज़दीक में कोई भी स्वास्थ्य केंद्र ना होने का कारण परेशानी का सामना करना पड़ा है।
घटना की सूचना पर पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। तहसीलदार कंडाघाट भी मौके पर मौजूद हैं। वहीं, सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने घटना पर दुख जताया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने शिमला आईजीएमसी अस्पताल प्रशासन को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। गत तीन साल में राज्य में 3174 लोगों ने सड़क हादसों में जान गंवा दी है। दुर्घटनाएं रोकने के लिए सरकार ने पुलिस व परिवहन विभाग के माध्यम से जरूरी कदम उठाए हैं। प्रदेश में विगत तीन साल में 4079 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गए हैं। इसमें 74 ब्लैक, 1320 संवेदनशील और 2685 संभावित ब्लैक स्पॉट शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश में हर रोज औसतन तीन लोग सड़क हादसों में जान गंवाते हैं। एक अनुमान के अनुसार हिमाचल में मार्च 2020 से जनवरी 2021 के बीच कोविड से हुई मौतों और सड़क हादसों में जान गंवाने वालों में आंकड़ों के लिहाज से कोई अधिक अंतर नहीं है।