शिमला : सिख फॉर जस्टिस संस्था के अध्यक्ष गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी के बाद हिमाचल पुलिस अलर्ट हो गई है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री को जारी चेतावनी पत्र पर संज्ञान लेते हुए प्रदेश पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ाने का फैसला लिया है। इसको लेकर पुलिस महानिदेशालय में पुलिस अधिकारियों की बैठक भी हुई। इसमें सीएम की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखने के भी निर्देश दिए गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हिमाचल में प्रवेश होने वाले सभी वाहनों की चेकिंग होगी। भिंडरावाला और खालिस्तान के झंडे लगाकर आने वाले वाहनों को सूबे में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
अगर किसी वाहन में इस तरह के झंडे लहराते हुए पाए गए तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों ने बताया कि पुलिस का खुफिया तंत्र भी सक्रिय हो गया है। पन्नू की ओर से जारी ई मेल की सत्यता को भी जांचने में साइबर सेल जुट गया है। पुलिस अधिकारी मुख्यमंत्री की सुरक्षा की समीक्षा करने में भी जुट गए हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री का पंजाब से सटे नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित दौरा है। इसको लेकर पुलिस जिला बद्दी को कड़े सुरक्षा बंदोबस्त करने को कहा गया है। रोपड़ की ओर से नालागढ़ की ओर आने वाली सभी गाडि़यों की गहनता से जांच करने के महानिदेशालय ने निर्देश जारी किए हैं।