शिमला : हिमाचल में विधानसभा चुनाव में भले अभी करीब 6 महीने का वक्त है, लेकिन कांग्रेस का कुनबा बिखरने लगा है। हिमाचल युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने आम आदमी पार्टी हिमाचल के प्रभारी सत्येंद्र जैन की मौजूदगी में AAP ज्वाइन कर ली है. दरअसल पंजाब में सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी अब हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव पर नजर बनाए हुए है।
इस सूबे में अब तक कांग्रेस और भाजपा ही मुख्य दल रहे हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी की कोशिश इस राज्य में तीसरे दल के तौर पर उभरने की है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने हिमाचल प्रदेश की सभी 68 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस और बीजेपी के कई कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं.
शामिलइसी क्रम में सोमवार को केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन ने प्रेस वार्ता कर हिमाचल प्रदेश के पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर के साथ कई सदस्यों को आम आदमी पार्टी में शामिल किया. सत्येंद्र जैन ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता को जिस विकास का इंतजार था वह आप ला कर रहेगी. पहले जहां जनता के पास केवल कांग्रेस-भाजपा की ही विकल्प था कि एक बार कांग्रेस को वोट दें और दूसरी बार बीजेपी को. अब इस चलन को आम आदमी पार्टी ने तोड़ दिया है।
अब लोगों के पास आम आदमी पार्टी का ऑप्शन आ गया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल के युवा और यहां के लोग जिस भ्रष्टाचार से परेशान हैं, उनको केवल आम आदमी पार्टी ही दूर कर सकती है और उसने करके भी दिखाया है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान साथ मिलकर छह अप्रैल को हिमाचल प्रदेश जाने वाले हैं.
आम आदमी पार्टी की ओर से हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के अभियान की औपचारिक शुरुआत मानी जा रही है. आने वाले दिनों में राज्य के कई नेता आम आदमी पार्टी का हिस्सा बन सकते हैं. भाजपा में शामिल रहे नरेश वरमानी पहले ही आप में आ चुके हैं. इसके अलावा कई और नेता आने वाले कुछ महीनों में केजरीवाल की पार्टी का रुख करने की तैयारी में हैं. खासतौर पर ऊना और कांगड़ा जिलों पर फिलहाल फोकस किया जा रहा है, जो पंजाब से सटे हुए हैं. कांगड़ा में सबसे ज्यादा 15 विधानसभा सीटें हैं।
शामिलकांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिल्ली तलब: बता दें कि हिमाचल कांग्रेस के नेताओं को आलाकमान ने दिल्ली तलब किया है. दिल्ली पार्टी ऑफिस में मंगलवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ 12 बजे बैठक होगी. प्रदेश में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में बैठक काफी अहम मानी जा रही है. बैठक में जहां प्रदेश में कांग्रेस की स्तिथि को लेकर फीडबैक लिया जाएगा. वहीं, एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरने के निर्देश भी दिए जाएंगे।
नौणी और एचआईएल ने भारत में प्राकृतिक खेती को आगे बढ़ाने के लिए साझेदारी बनाई
सोलन: डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी और हिंदुस्तान इंसेक्टिसाइड्स लिमिटेड (एच.आई.एल.) ने भारत में प्राकृतिक खेती...
Read more