शिमला, 17 अगस्त :
हिमाचल प्रदेश केजिला सोलन में वार्ड नंबर दो में कूड़ा उठाने पहुंचे सफाई कर्मी पर कुछ लोगों ने डंडे से हमला कर दिया। इसके बाद घर सफाई कर्मचारी को क्षेत्रीय अस्पताल उपचार के लिए लाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार वीडियो कार्यालय के समीप जब सफाई कर्मी कूड़ा उठाने आया तो कर्मी और मालिक के बीच कूड़े को लेकर बहुत शुरू हो गई और देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई। इसमें कर्मचारी घायल हो गया।
इस दौरान किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी । पुलिस ने घायल कर्मचारी को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। स्थनीय लोगों से जानकारी तो यह भी मिली है कि यहां अक्सर कूड़े की समस्या को लेकर बहस बाजी होती रहती है।