शिमला : पर्यटन नगरी शिमला में लोगों ने दो साल के बाद जमकर होली खेली। स्थानीय लोगों व सैलानियों ने शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान व मॉल रोड पर होली खेली व जमकर मस्ती की।
कोरोना के कारण दो साल पाबन्दियों के कारण लोगों ने होली नहीं मनाई थी। लेकिन इस साल कोरोना के कम होते मामले व पाबंदियां समाप्त होने के कारण लोगों ने दो साल की पूरी कसर निकली। युवाओं ने पहाड़ी गायक कुलदीप शर्मा के गाने पर जम कर मस्ती के साथ पहाड़ी डांस (नाटी) किया।