शिमला : हिमाचल प्रदेश में जिला शिमला के कोटखाई के बागी का 9 साल का अरुणोदय कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर नजर आएंगे। शो का टेलिकास्ट 25 और 29 नवंबर को होगा। अरुणोदय सेंट एडवर्ड स्कूल में चौथी क्लास में पढ़ता है। अरुणोदय के पिता ट्रैजरी ऑफिसर जगदीश शर्मा माता शिमला की चाइल्ड डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर (सीडीपीओ) ममता पॉल शर्मा है। ममता कुल्लू जिले के निरमंड से हैं और कोटखाई के बागी में उनकी शादी हुई है।
सीने अभिनेता बिग बी अमिताभ बच्चन अरुणोदय के इतने कायल हुए कि अमिताभ बच्चन ने अरुणोदय की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है और बच्चे की जिंदादिली की जमकर तारीफ की है. (फोटो साभार-अमिताभ बच्चन)। तस्वीरों में वह बच्चे के साथ नाटी डालते हुए दिख रहे हैं। अरुणोदय तस्वीरों में पहाड़ी टोपी लगाए हुए नजर आ रहे हैं। बिग-बी ने बच्चे को लेकर लिखा कि वह आम तौर पर ऐसा नहीं करते हैं, लेकिन वह बच्चे की तस्वीरों को सांझा करने से खुद को रोक नहीं पाए। कार्यक्रम के दौरान बिग बी ने अरुणोदय के साथ नाटी भी डाली।
केबीसी में मौजूदा समय में स्टूडेंट वीक स्पेशल चल रहा है। इसमें बच्चों को हॉट सीट पर बैठने का मौका दिया जा रहा है।