शिमला : जिला शिमला के ग्रामीण इलाकों में युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं। पुलिस ने जिला शिमला के रोहड़ू व शिमला शहर में चरस बरामद की है। पुलिस ने दोनों मामलों में एनडी एंड पीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया है
जानकारी के अनुसार रोहड़ू में खिलोचा मोड़ के पास गश्त के दौरान एचसी नीरज व उनके सहयोगी जवानों ने राजपाल निवासी गांव ढाकगांव पीओ मसली तहसील चिड़गाव के कब्जे से 76.52 ग्राम चरस बरामद की। एचसी नीरज मामले की जांच कर रहे हैं।
इसी तरह शिमला शहर में बालूगंज थाना के तहत पुलिस ने काचीघाटी से चक्कर कोर्ट रोड पर गश्त के दौरान राजू राम निवासी ग्राम शिगर पीओ जाओ आनी जिला कुल्लू से 36.61 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
जगदीश कश्यप की दो पुस्तकों ….. कहानी संग्रह “उम्मीद” और कविता संग्रह “सच कह दूं तो चलूं” का लोकार्पण
शिमला : हिमालय साहित्य संस्कृति एवं पर्यावरण मंच द्वारा हिमाचल भाषा कला संस्कृति अकादमी के सहयोग से आज शिमला के...
Read more









