शिमला : हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में दो अलग-अलग जगहों पर अवैध शराब की 72 बोतले तथा बियर की 36 बोतलें बरामद की गई। जिन दोनों जगहों से ये बोतले बरामद की गई है वहां पर उपचुनाव हो रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने रामपुर क्षेत्र में पुलिस स्टेशन झाखडी के तहत रत्तनपुर-मझेवली रोड पर पेट्रोलिंग के दौरान रामपुर फुंजा के सुरेश कुमार से 60 बोतले ऊना नम्बर-1मार्के की शराब की बोतले तथा 36 बोतले बियर की बरामद की। इंस्पेक्टर/एसएचओ ओम प्रकाश मामले की जांच कर रहे हैं।
दूसरा मामला कोटखाई इलाके का है। यहाँ पर रवतन पुल पर पेट्रोलिंग के दौरान नेपाली खड़क बहादुर से 12 बोतले शराब की बरामद की। वर्तमान में ये नेपाली कोटखाई क्यारी के अरुण कुमार के घर में रहता है। एसआई/एसएचओ रविन्द्र लाल मामले की जांच कर रहे हैं।
याद रहे कि रामपुर व कोटखाई में उपचुनाव हो रहे हैं। रामपुर लोकसभा क्षेत्र मंडी में आता है। इसी तरह जुब्बल-कोटखाई विधानसभा में भी उपचुनाव हो रहे हैं।
एसजेवीएन ने डीपीई के सहयोग से सीपीएसई के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशकों एवं निदेशकों के लिए दो दिवसीय ओरिएन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन किया
शिमला: एसजेवीएन सार्वजनिक उद्यम विभाग (डीपीई) के सहयोग से धर्मशाला में ‘केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों (सीपीएसई) के अध्यक्ष एवं प्रबंध...
Read more