शिमला : हिमाचल प्रदेश में जिला शिमला में उपमंडल-चौपाल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत लिंगजार के गांव मंडोली में बिजा राम के घर में आग लगने का समाचार प्राप्त हुआ है जानकारी के मुताबिक सात कमरे का यह मकान जलकर राख हो गया है परन्तु जानी कोई नुक्सान नहीं हुआ है मंडोली गांव में इस समय चार फूट के आसपास बर्फबारी हो चुकी होगी जहां पर इस समय पहुंचना बहुत मुश्किल है बर्फबारी के कारण सभी रास्ते बन्द हो चुके है चौपाल से मंडोली 37/38 किलोमीटर की दूरी पर है जहां पर प्रशासन और पुलिस का पहुंचना बहुत मुश्किल है गांव के लोग सभी इकट्ठे हो कर आग बूझाने में लगे हैं परन्तु आग काफी फैल चुकी है और पानी का भी कोई प्रावधान नहीं है जिससे आग पर काबू पाया जा सकता ।
नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन ने हासिल किया अक्तूबर 2025 में 566.418 मिलियन यूनिट का दूसरा सर्वाधिक मासिक विद्युत उत्पादन का अभूतपूर्व कीर्तिमान
झाकड़ी: भारत की सबसे बड़ी भूमिगत जल विद्युत परियोजना, एसजेवीएन का 1500 मेगावॉट नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन, राष्ट्र को...
Read more









