मंडी : मंडी उपमंडल गोहर की काशन पंचायत के जडोंन गांव में एक बड़ा हादसा पेश आया हैं। यहां देर रात पहाड़ी धसने से एक ही परिवार के 7 लोग इसकी चपेट में आ गए। जिस समय हादसा हुआ परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे। हादसा देर रात पेश आया है। काशन पंचायत के वर्तमान प्रधान खेम सिंह के पक्के मकान पर घर के पीछे से पहाड़ का मलबा आ गया। जिस कारण घर में सो रहे 7 लोग मलबे के नीचे दब गए हैं। हादसे के बाद काशन क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई है। ग्रामीणों द्वारा खेम सिंह के परिवार को बचाने के लिए सभी तरह के प्रयास किए जा रहे है लेकिन फ़िलहाल कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।
सफल हो रहा सरकार का प्रयास, बच्चें पहुंच रहे माता-पिता के पास….. जानिए बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया….
एक चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट को भावी माता पिता को दत्तक ग्रहण करवाया अभी तक 21 बच्चों को दत्तक ग्रहण...
Read more