शिमला : हिमाचल प्रदेश में पाबंदी के बावजूद हरे पेड़ों का अवैध कटान जारी है। साथ ही इन्हें पुलिस व वन विभाग द्वारा पकड़ा भी जा रहा है। ताज़ा मामला जिला शिमला के ननखड़ी का है। यहां पर वन विभाग की टीम ने एक अशोक लीलैंड (टेम्पो) में लदी हरी लकड़ी के 52 नग बरामद किए हैं। ये लकड़ी के नग विपिन मेहता ग्राम चडी पीओ और तहसील ननखड़ी जिला शिमला के कब्जे से बरामद किए हैं। पुलिस ने आईपीसी की धारा 379 और पीएस की धारा 41 व 42 के तहत मामला दर्ज कर वाहन को भी अपने कब्जे में लिया है।