शिमला: हिमाचल प्रदेश पुलिस के 5 अधिकारी व कर्मचारी राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किए गए हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर गृह मंत्रालय ने इसकी घोषणा की है। जिन अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक मिला है उनमें उत्कृष्ट सेवाओं के लिए साउथ रेंज शिमला के आईजी हिमांशु मिश्रा, एसपी लोकायुक्त रंजना चौहान, शिमला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय कुमार शर्मा, बालूगंज थाने के इंस्पेक्टर लक्ष्मण कुमार, सीआईडी के एएसआई जगदीश चंद्र को सराहनीय सेवाओं के लिए यह सम्मान मिला है।
राष्ट्रपति पुलिस पदक गणतंत्र दिवस के मौके पर हर साल प्रदान किया जाता है। हिमांशु मिश्रा को तेज तर्रार अधिकारी के तौर पर जाना जाता है। जांच कार्य में भी उन्हें महारत हासिल है। वहीं, एसपी लोकायुक्त रंजना चौहान ने फर्जी डिग्री घोटाले में बेहतरीन कार्य किया है। घोटाले में आरोपी के खिलाफ वित्तीय जांच में उनकी अहम भूमिका रही है। इसके अलावा विजय कुमार शर्मा भी जांच कार्य में माहिर माने जाते हैं। इन सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने बेहतरीन कार्य किया है। अपने सेवाकाल में यह पूरी तरह से सेवाओं और जांच कार्य के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं। इसी का परिणाम है कि उन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा गया है।
एसजेवीएन ने डीपीई के सहयोग से सीपीएसई के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशकों एवं निदेशकों के लिए दो दिवसीय ओरिएन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन किया
शिमला: एसजेवीएन सार्वजनिक उद्यम विभाग (डीपीई) के सहयोग से धर्मशाला में ‘केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों (सीपीएसई) के अध्यक्ष एवं प्रबंध...
Read more