शिमला : राजधानी शिमला में साइबर क्राइम का मामला सामने आया है। शहर में एक लड़की के खाते से 36344 रुपए उड़ा लिए। महिला ने इसकी शिकायत बालूगंज थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार भाविकता सयाल पुत्री चंदरशेखर स्याल निवासी पल्कैया एंक्लेव तीसरी मंजिल, निर्वाण वुड्स के पास, टूटीकंडी शिमला को एचडीएफसी बैंक में नौकरी के संबंध में एक फोन आया तथा प्रशिक्षण के लिए 3594/- रुपये मांगे। भाविकता सयाल ने उक्त राशि का भुगतान किया और उसके बाद उनके खाते से कुल 36344 रुपए उनके खाते से उड़ा लिए।
मां का सपना, भाई बहन ने बना लिया अपना
पारम्परिक वस्त्र तैयार कर रहा कुल्लू के कलहेली संधु स्वयं सहायता समूह रिज पर आयोजित सरस मेले में स्वयं सहायता...
Read more









