शिमला : हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में बच्चे लगातार कोरोना पॉजिटिव आ रहें हैं। गत दिन शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक स्कूलों में 35 बच्चे कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 21 बच्चे ऊना जिला में पॉजिटिव आए हैं और कांगड़ा में भी 10 बच्चे संक्रमित हुए हैं। हमीरपुर में तीन और कुल्लू में एक कोरोना केस स्कूलों में है। ऊना जिला में सरकारी स्कूलों में से टकोली में 4, मुबारिकपुर में 9, थानाकंला में 3 और अंबोटा में 5 बच्चे पॉजिटिव हैं। कांगड़ा जिला में न्यू कांगड़ा, खैरा, डाडासीबा, संसाई, अंबारा और जसाई स्कूलों में कोरोना के केस हैं। हमीरपुर जिला में जंगलबेरी और कक्कड़ से 3 बच्चे जबकि कुल्लू में सीनियर सेकेंडरी स्कूल लूरी में एक पॉजिटिव केस आया है। स्कूलों में बच्चों के कोरोना पॉज़िटिव आने के बाद अब शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है कि अब स्कूल के गेट पर ही बच्चों के तापमान को चैक किया जाएगा तथा यदि किसी बच्चे का टेम्परेचर अधिक हुआ या फिर जुकाम, फ्लू व कोरोना के लक्षण दिखाई दिए तो स्कूल प्रशासन को इसकी सूचना माता-पिता, सम्बंधित स्वास्थ्य अधिकारी, एसडीएम व शिक्षा विभाग को तत्काल देनी होगी।
लोक निर्माण मंत्री ने सुन्नी में आयोजित महिला सम्मेलन में की मुख्यातिथि के रूप में शिरकत, जानिए क्षेत्र के लिए क्या क्या दी सौगात
*** कहा….सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाऐं चलाने के साथ-साथ उनकी की हर क्षेत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने...
Read more