शिमला : राजधानी शिमला के उपनगर पंथाघाटी में 33 लाख 84 हजार 820 रुपए की ठगी का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार निदेशक मैकेंजी इन्फ्राबिल्ड प्रा लिमिटेड 1133, रुद्र हाउस एसबीआई पंथघाटी शिमला के दो निदेशकों तेज सिंह और मनीष कौशल ने पुलिस थाना छोटा शिमला में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी कम्पनी ने 46 लाख रुपए गोवर्धनदास एजेंसी शिवरा चेन्नई को विभिन्न समय पर सीवरेज लाइनों के लिए दिए, लेकिन उन्हें केवल 11,15,180 रुपए की सामग्री प्राप्त हुई और गोवर्धनदास एजेंसी शिवरा चेन्नई द्वारा 33,84,820/- रुपये की ठगी की है। पुलिस ने दोनों निदेशकों की शिकायत पर चेनई की कम्पनी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 व 120 के तहत एफआईआर दर्ज की है। निरीक्षक/एसएचओ विकास शर्मा मामले की जांच कर रहे हैं।
जगदीश कश्यप की दो पुस्तकों ….. कहानी संग्रह “उम्मीद” और कविता संग्रह “सच कह दूं तो चलूं” का लोकार्पण
शिमला : हिमालय साहित्य संस्कृति एवं पर्यावरण मंच द्वारा हिमाचल भाषा कला संस्कृति अकादमी के सहयोग से आज शिमला के...
Read more









