शिमला : जिला शिमला में ठियोग थाना के अंतर्गत पराला सब्जी मंडी में एक आढ़ती से 30.16 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार पवन चौहान पुत्र मस्त राम चौहान निवासी ग्राम भोग पीओ कोटखाई, पराला फल मंडी में बतौर आढ़ती (फ्रूट कंपनी) काम करते हैं। सेब सीजन के दौरान लद्दानी (सेब के खरीददार) प्रमोद साह पुत्र जामदार साह निवासी वार्ड नंबर 2, पैठनपट्टी, पोस्ट ऑफिस दरियापुर, थाना हरसिद्धि बिहार ने उससे 30,16,022 रुपये के सेब खरीदे और भुगतान नहीं किया। पवन चौहान की शिकायत पर थाना ठियोग में आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है।एएसआई आनंद नेगी मामले की जांच कर रहे हैं।
एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजकुमार चौधरी ने किया नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन का दौरा
झाकड़ी : एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजकुमार चौधरी ने दिनांक 25 दिसम्बर 2024 को नाथपा झाकडी हाइड्रो पावर...
Read more