शिमला : जिला शिमला के ठियोग पुलिस थाना के अंतर्गत शराब पीने से रोकने पर मारपीट करने व रास्ता रोकने के कथित आरोप में पुलिस ने आज 3 युवाओं को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवकों में ठियोग मझार का निखिल, ठियोग टिककर का के कृष्ण तथा मझार के अजय शामिल है।
याद रहे कि अंजना ग्रोवर पत्नी अनिल ग्रोवर निवासी ग्रोवर निवास, कृष्णा गली, ठियोग ने शिकायत दर्ज कराई है कि 12 नवम्बर को शाम सवा 8 बजे तीन लड़के उनके घर के पास शराब पी रहे थे। जब अनिल ग्रोवर ने उन्हें शराब न पीने व वहां से चले जाने को कहा तो उन लड़कों ने अनिल ग्रोवर का रास्ता रोका, उन्हें मारा व फिर भाग गए।
देश वासियों के अंतरात्मा का गीत और हर क्रांतिकारी का जय घोष था वंदेमातरम् : जयराम ठाकुर
देश की विरासत को संजोने और जन-जन तक पहुंचाने का मिशन प्रधानमंत्री ने बनाया आजादी की लड़ाई को आवाज देने...
Read more









