शिमला : राजधानी शिमला में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला चौपाल उपमंडल का है, जहां एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से युवक की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार हादसा आज सुबह 4:00 बजे के करीब पेश आया। 26 वर्षीय युवक मनदीप पुत्र मोहनलाल ऑल्टो कार में सवार होकर नेरवा की ओर जा रहा था।
इसी दौरान जैसे ही गाड़ी चौरी नाला के पास पहुंची अचानक खाई में जा गिरी। गाड़ी के गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने गाड़ी सवार युवक को बाहर निकाला, लेकिन युवक तब तक दम तोड़ चुका था। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और परिजनों को सूचित किया।
उधर एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने बताया कि कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस हादसे के कारणों की जाँच पड़ताल कर रही है।
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय
शिमला : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां आयोजित हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की। मंत्रिमंडल...
Read more