चम्बा : हिमाचल प्रदेश के जिला चम्बा सदर पुलिस थाना चंबा के तहत एक युवक ने फंदे से झूलकर मौत को गले लगा लिया। मृतक की पहचान बनियाग गांव निवासी 24 वर्षीय सूरज कुमार पुत्र भाषी राम के रूप में हुई है। हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है लिहाजा पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरज कुमार का शव साल नदी पर बने गांव को जोडऩे वाले पुल पर फंदे से लटका हुआ मिला। जब किसी ने युवक को फंदे पर झूला हुआ देखा तो इस बाबत जानकारी तुरंत सदर पुलिस थाना चंबा को दी गई।
लिहाजा, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया। वही, पुलिस द्वारा परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए है और मामले की जांच की जा रही है।