शिमला : हिमाचल प्रदेश में युवा पीढ़ी मानसिक तनाव में आत्महत्या कर अपना जीवन समाप्त कर रहे हैं। राजधानी शिमला में आज सुबह समरहिल क्षेत्र के साथ लगते चैली में 24 साल के युवक ने आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान ललित कुमार ,गांव दराडा डाकघर चायली समर हिल के रूप में हुई जानकारी मुताबिक देर रात शराब पीकर युवक घर पहुचा और उसके बाद माता-पिता के साथ लड़ाई हुई थी । सुबह 7 बजे घर के सामने नाशपति के पेड़ मे रस्सी बांधकर खुद को फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर दिया, पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए IGMC ले जाया गया है। डीएसपी कमल वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।पुलिस मामले की छानबीन में जुटी। याद रहे कुछ दिन पहले भी कॉलेज में पढ़ने वाले एक युवक ने समरहिल क्षेत्र में आत्महत्या की थी।
नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन ने हासिल किया अक्तूबर 2025 में 566.418 मिलियन यूनिट का दूसरा सर्वाधिक मासिक विद्युत उत्पादन का अभूतपूर्व कीर्तिमान
झाकड़ी: भारत की सबसे बड़ी भूमिगत जल विद्युत परियोजना, एसजेवीएन का 1500 मेगावॉट नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन, राष्ट्र को...
Read more









