शिमला : राजधानी शिमला के सुन्नी में एक युवक अपने दोस्तों के साथ सतलुज नदी में मछली पकड़ने गया हुआ था। अचानक मछलियों को शिकार बनाने के चक्कर में युवक खुद ही शिकार हो गया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान 21 वर्षीय हरीराम पुत्र धन बहादुर निवासी नेपाल के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार हरिराम अपने दोस्त शानू चौधरी के साथ मछली पकड़ने के लिए गया हुआ था। यहां इन्होंने मछली को पकड़ने के लिए विस्फोटक पदार्थ लगाया हुआ था। अचानक हरिराम जैसे ही विस्फोटक पदार्थ नदी में फेंकने लगा वह उसके हाथ में ही फट गया और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के लोग वहां पहुंचे और घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले आए।
यहां चिकित्सकों ने हरिराम को मृत घोषित कर दिया जबकि उसके साथ मौजूद शानू चौधरी को प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने आईपीसी की धारा 336, 304 ए और 286 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार हादसा युवकों की लापरवाही के कारण हुआ है।









