शिमला : राजधानी शिमला में सदर थाना के तहत एक 14 साल की नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। लड़की की मां ने मोगा के लालू पर अपहरण का आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लड़की की मां ने सदर थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी 14 साल की बेटी घर से लापता हो गई है। अपनी शिकायत में उसने शक जताया है कि उसकी बेटी का अपहरण पंजाब में मोगा निवासी लालू ने अपहरण किया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू कर दी है। सब इंस्पेक्टर राम गोपाल मामले की जांच कर रहे हैं।