हमीरपुर: रिश्वत लेने के आरोपों से घिरे नादौन थाना के फरार चल रहे एसएचओ की गाड़ी से चिट्टा बरामद हुआ है। गाड़ी की तलाशी के दौरान आरोपी के पर्स से पुलिस को 0.8 ग्राम चिट्टा मिला है। वहीं, पुलिस महकमे ने आरोपी को निलंबित कर दिया है। बुधवार के दिन आरोपी की बरामद की गई गाड़ी से साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिंक टीम पहुंची थी। फॉरेसिंक टीम ने गाड़ी को अनलॉक कर इसके भीतर से साक्ष्य जुटाए हैं।
इसी दौरान गाड़ी में पड़े आरोपी के पर्स की तलाशी के दौरान 0.8 ग्राम चिट्टा मिला है। फरार एसएचओ के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गई है। योगराज चंदेल को नादौन पुलिस थाना का नया एसएचओ नियुक्त किया गया है। रिश्वत का आरोपी थानेदार वारदात के 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है। विजिलेंस और पुलिस की टीमें उसकी तलाश में लागतार जुटी हुई हैं।
ठाकुरबीते मंगलवार को लेबर चौक नादौन में दुधारू पशुओं का कारोबार करने वाले व्यापारी से 25 हजार रुपए रिश्वत लेने और विजिलेंस टीम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करते हुए वह फरार हुआ था। सेरी कल्चर रोड पर कार को खड़ा करने के बाद वह बेला के जंगल की तरफ भागा था। सूत्रों के अनुसार आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए गायब हो गया है। साथ ही वकील के माध्यम से हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी लगाने का प्रयास कर रहा है। अब आरोपी के खिलाफ विभागीय जांच के दौरान ही उसकी प्रॉपर्टी की भी जांच होगी। आरोपी ने कहां कितनी जमीन खरीदी है और बैंक में स्वयं व परिवार की कितनी पूंजी है, इन सब की जांच हो सकती है। हमीरपुर विजिलेंस के डीएसपी लालमन शर्मा ने कहना कि फरार एसएचओ को ढूंढने में टीमें जुटी हुई है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने कहा कि आरोपी को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही विभागीय जांच चल रही है। इंस्पेक्टर योगराज को नादौन थाने का एसएचओ नियुक्त किया गया है।
देश वासियों के अंतरात्मा का गीत और हर क्रांतिकारी का जय घोष था वंदेमातरम् : जयराम ठाकुर
देश की विरासत को संजोने और जन-जन तक पहुंचाने का मिशन प्रधानमंत्री ने बनाया आजादी की लड़ाई को आवाज देने...
Read more









