ऐसे बचाएं बालों का झड़ना
बालों का झड़ना एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। कुछ घरेलू उपाय कर इसे झड़ने से रोका जा सकता है। मेथी दाना बालों के लिए हर तरह से फायदेमंद है। इससे न केवल बालों का झड़ना ही कम होता है, जबकि बाल जल्दी सफेद भी नहीं होते। साथ ही इससे डेंड्रफ (Dandruff) की समस्या भी दूर होती है बालों को लम्बे होने व मजबूत होने में भी ज्यादा समय नहीं लगता है।
इसके लिए मेथी दाने की एक चम्मच एक बाऊल में ले तथा उसे रात भर दहीं में भिगोकर रखें, फिर सुबह इसे पीस्कर इसका पेस्ट तैयार करे। इस पेस्ट को स्कैल्प पर करीब 15 से 20 मिनट तक लगा कर रखें। इसके बाद अपने बालों को अच्छी तरह से धो लें। इसे सप्ताह में एक या दो बार लगाया जा सकता है। इससे आपकी जुल्फे रेश्मी व घनी होंगी।
सेब को मंडियों तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता- उपायुक्त
उपायुक्त के निर्देशों के बाद लिंक रोड बहाली के लिए फील्ड में उतरे एसडीएम शिमला : जिला शिमला में भारी...
Read more