शिमला: एसजेवीएन सार्वजनिक उद्यम विभाग (डीपीई) के सहयोग से धर्मशाला में ‘केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों (सीपीएसई) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशकों एवं कार्यात्मक निदेशकों की क्षमता निर्माण’ पर दो दिवसीय ओरिएन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता उत्तराखंड एवं तेलंगाना उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति राघवेंद्र सिंह चौहान ने अजय कुमार शर्मा, निदेशक (कार्मिक), एसजेवीएऩ, अनिल खंडेलवाल, पूर्व अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, बैंक ऑफ बड़ौदा और क्रांति कुमार, सहायक निदेशक, सार्वजनिक उद्यम विभाग के साथ की। इस ओरिएन्टेशन कार्यक्रम में विभिन्न सीपीएसई के 22 अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एवं कार्यात्मक निदेशक भाग ले रहे हैं।
अजय कुमार शर्मा, निदेशक (कार्मिक), एसजेवीएन ने दो दिवसीय ओरिएन्टेशन कार्यक्रम में सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया। अपने संबोधन में उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में निष्पादन और परिवर्तन को गति देने में नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने आज के गतिशील आर्थिक एवं प्रशासनिक परिदृश्य में निरंतर सीखने तथा रणनीतिक सोच के महत्व पर बल दिया। श्री शर्मा ने क्षमता निर्माण के प्रति एसजेवीएन की प्रतिबद्धता और राष्ट्र निर्माण हेतु सीपीएसई के मध्य सहयोग को बढ़ावा देने में क्षमता निर्माण की सक्रिय भूमिका को भी रेखांकित किया।
ओरिएन्टेशन कार्यक्रम के दौरान दो दिनों में सात इंटरैक्टिव सत्र होंगे, जिनमें सीपीएसई के नेतृत्व और प्रचालनात्मक उत्कृष्टता से संबंधित विस्तृत विषयों को शामिल किया जाएगा।