शिमला : हिमालयन पब्लिक स्कूल रोहड़ू के 8 बच्चों ने आल इंडिया सैनिक स्कूल 2023-24 परीक्षा उतीर्ण कर अपने हुनर का लोहा मनवाया Ι हिमालयन पब्लिक सीनियर सेकैंडरी स्कूल रोहड़ू से शिक्षा ग्रहण कर रहे वर्तमान में छठी कक्षा से उमंग भाऊटा, ईवा बशाटा, परिधि शर्मा, काव्य शर्मा, अवनी ठाकुर सातवी कक्षा से सेल्वी ब्राग्टा नवीं कक्षा से अर्श शर्मा सीनियर नवीं से प्रिंस प्रथम नेगी ने यह आल इंडिया स्तर की लिखित परीक्षा को उतीर्ण कर स्कूल व रोहड़ू क्षेत्र का नाम रोशन किया है.
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक श्री दिनेश शर्मा, प्रधानाचार्या रंजू शर्मा व समस्त विद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त किया.
इसके अलावा हिमालयन पब्लिक स्कूल में सब जूनियर सेक्शन की चेयर रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमे कक्षा प्रथम से एरिक राकटा ने प्रथम स्थान रियांश कायथ ने द्वितीय स्थान व माही शर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया कक्षा द्वितीय में प्रांजल रावत ने प्रथम स्थान कशिश शोंगी ने द्वितीय स्थान व आयांश शर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया. व कक्षा तीसरी में वैदिका शर्मा ने प्रथम स्थान अथर्व गोगुलवान द्वितीय व समृधि शर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया.
स्कूल के प्रिंसिपल मिस्ट्रेस रंजू शर्मा और चेयरमैन दिनेश शर्मा, एडमिन नगेंद्र लूटा, जगदेव चौहान, पवन सुर्यान, दिनेश शर्मा, स्वीटी शर्मा, बंदना शर्मा, सुरुचि शर्मा, आरती चोपड़ा, पृथ्वीराज नेगी , कुमारी पूजा, मधु दत्ता, रेशमा गोगुलवान, आंचल शर्मा, अजय शर्मा, श्री बलवंत शर्मा, श्रुति शर्मा, अनुष्का शुक्ला, वनिता चौहान,पूर्णिमा कश्यप, रविकांता ,अंकिता शर्मा , पूजा कल्याण,पूजा समरैक, नितिका राठौर ने सभी विजताओं को बधाई दी.
गांव ननाओं पालमपुर के प्रथम परमार वने फ्लाइंग आफिसर
धर्मशाला : गांव ननाओं पालमपुर के प्रथम परमार वने फ्लाइंग आफिसर। 22 दिसंबर 2024 को ननाओं में समस्त परमार परिवारों...
Read more