शिमला : न्यू पेंशन योजना में आने वाले हिमाचल पुलिस के शुभम भारद्वाज का सहयोग पुलिस, एनपीएस कर्मचारियों व अन्यों ने दिल खोल कर आर्थिक सहायता की। सहायता के लिए एनपीएस कर्मचारी संघ ने सभी से सहायता की अपील की थी। लेकिन कर्मचारियों व लोगों ने दिल खोल कर सहायता की। तथा 24 घण्टे में ही आवश्यकता से करीब दो गुणा राशि एकत्र की। शुभम को अपनी किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 8 लाख की जरूरत थी। लेकिन 24 घण्टे में ही 14 लाख रुपए एकत्र हो गए। इससे उनका आसानी से उपचार हो सकेगा।
शुभम भारद्वाज हिमाचल प्रदेश पुलिस में हैं और एनपीएस कर्मचारी हैं मात्र 26 साल की उम्र में इनकी दोनों किडनी खराब हो गई हैं , खण्ड ज्वाली कांगड़ा से सम्बन्ध रखने बाले इस साथी को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए ऑपेरशन max चंडीगढ़ में होना है जिसमे 8 लाख के करीब खर्चा बताया गया है इनकी माता इन्हें अपनी किडनी दे रहीं हैं। इसलिए एनपीएस कर्मचारी संघ ने सभी साथियों से यथा सम्भव मदद का आग्रह किया था, जिसपर कर्मचारियों व अन्य लोगों ने दिल खोल कर सहायता की।
ये की गई थी सहायता की अपील :-
अपील
साथियो शुभम भारद्वाज हिमाचल प्रदेश पुलिस में हैं और एनपीएस कर्मचारी हैं मात्र 26 साल की उम्र में इनकी दोनों किडनी खराब हो गई हैं , खण्ड ज्वाली कांगड़ा से सम्बन्ध रखने बाले इस साथी को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए आप सभी की मदद की जरूरत है इनका ऑपेरशन max चंडीगढ़ में होना है जिसमे 8 लाख के करीब खर्चा बताया गया है इनकी माता इन्हें अपनी किडनी दे रहे हैं आप सभी साथियों ने हमेशा अपने कर्मचारी साथियों की ऐसे हालात में मदद की है अतः मुझे पूर्ण उम्मीद है आप इस बार भी यथा सम्भव मदद इस साथी की जरूर करेंगे
अनुदान शुभम के एकाउंट में करें
NAME -SHUBHAM BHARDWAJ
SBI ACC -20205282007
IFSC-SBIN0010505
GOOGLE PAY 7876711832
जो साथी अनुदान करें बह मेरे नंबर पर अनुदान का स्क्रीन शॉट जरूर शेयर अपने नाम के साथ भेजें जिससे एक डिटेल भी साथ साथ बनती रहे
धन्यवाद सहित
आपका साथी
राजिंदर मन्हास
जिला प्रधान कांगड़ा