शिमला : विशेष श्रेणी के मतदाताओं के वर्ग में 80 वर्ष से अधिक आयुवर्ग, दिव्यांग तथा अनिवार्य सेवाओं के 7800 मतदाताओं ने राज्य में आज डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया। इनमें 80 वर्ष से अधिक आयु के 6445, 1314 दिव्यांग तथा 41 अनिवार्य सेवाओं के मतदाता शामिल हैं। इसके साथ ही 14वें विधानसभा चुनाव के लिए अब तक डाक मतपत्रों के माध्यम से डाले गए मतों की संख्या 12,893 हो गई है। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने आज यहां दी ।
मंडी जिले में कुल 2165 डाक मतपत्रों पर मतदान हुआ, जिसमें 80 वर्ष से अधिक, आयुवर्ग, दिव्यांग तथा आवश्यक सेवा मतदाता शामिल हैं।
इसके अलावा जिला चंबा में 183 डाक मतपत्र, जिनमें 80 से अधिक आयुवर्ग तथा दिव्यांग मतदाता ही शामिल हैं। इसी तरह, कांगड़ा जिले में 1374, लाहौल और स्पीति में 60, कुल्लू जिले में 490, हमीरपुर में 187, ऊना में 565, बिलासपुर में 796, सोलन में 571, शिमला में 1285 तथा किन्नौर जिले में 124 लोगों ने डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया.
सिरमौर जिले में इस श्रेणी के मतदाताओं ने आज कोई मतदान नहीं किया।
नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन ने हासिल किया अक्तूबर 2025 में 566.418 मिलियन यूनिट का दूसरा सर्वाधिक मासिक विद्युत उत्पादन का अभूतपूर्व कीर्तिमान
झाकड़ी: भारत की सबसे बड़ी भूमिगत जल विद्युत परियोजना, एसजेवीएन का 1500 मेगावॉट नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन, राष्ट्र को...
Read more









