शिमला : हिमाचल प्रदेश में जिला शिमला के पुलिस थाना कुमारसैन के अंतर्गत पर्यटन नगरी नारकंडा में पुलिस टीम ने 6.30 ग्राम चिट्टे के साथ एक युवक को पकड़ा । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एएसआई प्यारे लाल की अध्यक्षता में जब पुलिस टीम पेट्रोलिंग कर रही थी तो नारकंडा के निकट नेशनल हाई वे 5 पर गार्बेज प्लांट के नजदीक एक युवक नारकंडा की ओर से पैदल आ रहा था लेकिन पुलिस को देख कर वो हड़बड़ा गया व अपनी जेब से कुछ पैकेट निकाल कर फैंक दिया तथा खुद वापस नारकंडा की ओर भागने लगा। पुलिस जवानों ने युवक को काबू किया व फेंके गए पैकेट को तलाश कर उसकी जांच की तो उसमे 6.30 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
डीएसपी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अजीत उम्र 31 साल सराहन तहसील रामपुर को नारकंडा में चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया बै। उन्होंने कहा कि इसके एक अन्य साथी गोविन्द 26 पुत्र भगवान दास गांव बठारा डाकघर शाहधार तहसील रामपुर को रामपुर में गिरफ्तार किया जो इस युवक के सम्पर्क में था पुलिस मामले की जांच कर रही है।