शिमला : जलवाहक संघ ने सरकार से शिक्षा विभाग में कार्यरत जलवाहकों की नियमितीकरण में हो रही देरी हेतु एक सांझा बैठक बुलाने की मांग की है।जलवाहकों का कहना था कि बैठक में विभाग के उच्च अधिकारी और हम कर्मचारी अपना अपना पक्ष रखें और सरकार दोनों तरफ की दलीलें ध्यान में रखते हुए निर्णायका की भूमिका निभाते हुए हमें न्याय दिलाने की कृपा करें ऐसे तो हम अपनी मांगे रखते रहेंगे विभाग अपना रोना रोता रहेगा और इसमें शोषण हमारा हो रहा है पहले तो हमारी निर्धारित अवधि 11 साल भी बहुत ज्यादा लंबी है बावजूद इसके 11 साल के बजाये 16 साल बाद भी हम रेगुलर नहीं हो रहे हम दो चार साल नियमित सेवा के बाद ही रिटायर्ड हो रहे हैं और हम पेंशन के लाभ से भी वंचित रह जाते हैं
इसलिए एक सांझा बैठक बुलाई जाए ताकि उसमें हमारी समस्याओं का समाधान हो सके और सभी जलवाहक तुरंत नियमित हो सके।
ये है जलवाहकों का ज्ञापन :-