झाकड़ी: केन्द्रीय सतर्कता आयोग, नई दिल्ली तथा एसजेवीएन के मुख्य सतर्कता अधिकारी के दिशा-निर्देशों के अनुसार नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 का आयोजन 27 अक्टूबर से 02 नवंबर, 2025 तक “सतर्कता–हमारी साझा जिम्मेदारी” थीम के अंतर्गत किया जा रहा है।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 का आगाज़ आज 27 अक्टूबर, 2025 को परियोजना प्रमुख, एनजेएचपीएस राजीव कपूर द्वारा मुख्य प्रशासनिक भवन, झाकड़ी में कार्यरत सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाकर की गई। इसी क्रम में विद्युत गृह झाकड़ी तथा बांध स्थल नाथपा में भी कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा शपथ दिलाई गई।
शपथ ग्रहण समारोह के उपरांत एक ‘वॉकथॉन’ (Walkathon) का आयोजन किया गया, जिसे परियोजना प्रमुख, एनजेएचपीएस राजीव कपूर द्वारा हरी झंडी दिखाकर आरंभ किया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने सतर्कता और ईमानदारी के प्रति जागरूकता का संदेश स्थानीय जनसमुदाय तक पहुँचाया।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 के दौरान सतर्कता विभाग द्वारा एनजेएचपीएस में विभिन्न आउटरीच गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें कर्मचारियों, स्थानीय विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं और आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य सभी वर्गों में सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता एवं जवाबदेही के मूल्यों को प्रोत्साहित करना है।
इसी कड़ी में आज सतर्कता जागरूकता सप्ताह–2025 के अंतर्गत राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सराहन के विद्यार्थियों में जागरूकता एवं रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नारा लेखन एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का आयोजन एसजेवीएन की उस प्रतिबद्धता का प्रतीक है जिसके माध्यम से एसजेवीएन सत्यनिष्ठा को प्रोत्साहन देना और भ्रष्टाचार-मुक्त कार्यसंस्कृति का निर्माण करने की प्रत्येक नागरिक की साझा जिम्मेदारी को उजागर करता है।









