शिमला : राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज राजभवन से कुल्लू जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री से भरे दो वाहनों की तीसरी खेप को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह राहत सामग्री राज्य रेडक्रास के माध्यम से उपलब्ध करवाई गई है। राज्यपाल द्वारा अभी तक राज्य रेडक्रॉस के माध्यम से राहत सामग्री के 7 वाहनों को प्रभावित क्षेत्रों में भेज जा चुका है।
इस अवसर पर, अनौपचारिक बातचीत में राज्यपाल ने कहा कि रेडक्रॉस सहित सभी गैर सरकारी संगठनों को मुश्किल की इस घड़ी में आगे आने की आवश्यकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में अंशदान कर प्रभावित परिवारों की सहायता करने में आगे आएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ और भू-स्ख्लन की घटनाओं के बाद स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है लेकिन बादल फटने और पहाड़ दरकने का सिलसिला अभी भी जारी है। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक जरूरत प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत प्रदान करने की है, जिसके लिए प्रदेश सरकार बेहतर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय दल भी हिमाचल का दौरा करेगा । इस बीच केंद्र द्वारा भी फौरी राहत प्रदान की गई है।
राज्यपाल के सचिव श्री संदीप कदम तथा राज्य रेडक्रॉस के अन्य पदाधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।