शिमला : हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के महिला एंव शिशु अस्पताल में अज्ञात लोगों ने एक महिला का पर्स चुरा लिया। हैरानी की बात यह है कि पर्स को ताे चोर वहीं छोड़ गए, लेकिन 45 हजार कैश निकालकर फरार हो गए।
पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता करण कुमार ने बताया कि बीती रात करीब 2 बजे उसकी पत्नी का पर्स चोरी हो गया। जब उन्हें पर्स के चोरी होने की भनक लगी तो अस्पताल में आसपास ढूंढ़ा।
गायनी वार्ड के बाहर रेलिंग पर पर्स मिला, लेकिन इसमें रखे 45 हजार रुपए गायब थे। पुलिस को चोरी की शिकायत दी गई। पुलिस ने IPC की धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया है। चोर की तलाश जारी है।बीते दिनों IGMC में भी चोरी की वारदातें सामने आई थीं।