सरकार नहीं दे पाई करुणामूलक आश्रितों को राहत Class -D में अभी भी फंसी CSK यूनिवर्सिटी पालमपुर ब iph विभाग की नियुक्तियां
शिमला : करुणामूलक संघ को शिमला के कालीबाड़ी मंदिर के समीप एक व वर्षा शालिका मे भूख हड़ताल पर बैठे हुए 431 दिन हो गए और निरंतर यह धरना इसी प्रकार चला हुआ है ! बता दे ये धरना प्रदेश ब देश का सबसे बड़ा धरना है !
करुणामूलक संघ के मुख्य सलाहकार शशि पाल का कहना है कि सरकार अपने द्वारा बनाई गई 07/03/2019 की पॉलिसी के तहत भी Class -D मे विभागों ब यूनिवर्सिटी में नौकरी नहीं दे पाई ! जो सरकार की नाकामी को दर्शाती है ! जबकि आश्रित अभी भी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं CSK यूनिवर्सिटी पालमपुर में पात्रता के आधार पर लगभग 40 केस पेंडिंग पड़े हैं जोकि अभी भी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं ब जल शक्ति विभाग में 372 केस पेंडिंग पड़े हैं !
मुख्य सलाहकार ब मीडिया प्रभारी गगन कुमार का कहना है कि आगामी कैबिनेट में यह मुद्दा लाया जाए और इन आश्रितो को भी class -D मे नियुक्तियां दी जाएं क्योंकि यह आश्रित भी सरकार द्वारा बनाएगी पॉलिसी के अंतर्गत आते हैं इनके साथ भेदभाव क्यों !
सरकार ने कुछ विभागों मे 2022 के केसों को भी नियुक्तियां दे दी ! और कई विभागों में 2001 के केस पात्रता के आधार पर पेंडिंग पड़े हैं ! यह सरकार का कैसा न्याय है !अधिसूचना होने के पश्चात यह आश्रित परिवारों सहित 15 बार मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं लेकिन आश्वासन ही इन आश्रितों को दिया जा रहा ! क्या इन दोनों विभागों के आश्रितों ने अपने परिवार का सदस्य नहीं खोया इनके साथ भेदभाव क्यों !
करुणामूलक संघ को क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हुए 431 दिन हो गए ना सरकार 62500 प्रति व्यक्ति आय की शर्त को हटा सकी ! ना ही सरकार ने रिजेक्ट केसो को कंसीडर किया !
सरकार करुणामूलक आधार पर class -C मे भी कोई फैसला नहीं ले पाई ! आश्रितों का कहना है कि हम घर लौटेंगे तो करुणामूलक नौकरी के साथ ही लौटेंगे !
मुख्य मांगे :-
1) समस्त विभागों, बोर्डों,यूनिवर्सिटी ब निगमों में लंबित पड़े क्लास-D के करुणामूलक आधार पर दी जाने वाली नोकरियों के केसों छठे वेतन आयोग को आय सीमा में न जोड़कर जो 7/03/2019 की पॉलिसी मे आ रहे हैं उनको वन टाइम सेटलमेंट के तेहत सभी को एक साथ नियुक्तियाँ दी जाएं |
2) पॉलिसी में संशोधन किया जाए व 62500 एक सदस्य सालाना शर्त हटाई जाए ब रिजेक्ट केसो को कंसीडर किया जाए |